अखिल भारतीय वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी ( क्वीज) प्रतियोगिता में दूनी विद्यालय की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त कर बढ़ाया गौरव

0
151

संवाददाता शिवराज बारवाल मीना

टोंक। जिले के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी की टीम ने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सभी जिलों में स्कूली बच्चों के लिए वित्तीय साक्षरता पर अखिल भारतीय प्रश्नोत्तरी क्विज प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। जहां दूनी विद्यालय की टीम में वर्तमान में कक्षा 10 में अध्ययन छात्र विशाल सैनी एवं रौनक शर्मा ने प्रतिनिधित्व कर भाग लिया। यह प्रतियोगिता महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गुलजारबाग टोंक में आयोजित की गई। विद्यालय के प्रतियोगिता प्रभारी एवं व्याख्याता रामलाल बैरवा ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में दूनी के विद्यार्थियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इन्हें पुरस्कार स्वरूप ₹3000 की राशि भी पुरस्कार स्वरूप प्राप्त होगी। नोडल प्रधानाचार्य भंवरलाल कुम्हार ने बताया कि वित्तीय साक्षरता शिक्षा में जागरूकता हेतु प्रतियोगिता की तैयारी स्थानीय विद्यालय की विदुषी प्राध्यापक सीमा शेर एवं संतोष शर्मा द्वारा करवाई गई। विद्यालय का गौरव बढ़ाने पर शाला परिवार, एसएमसी, एसडीएमसी के सदस्यों द्वारा दोनों विद्यार्थियों को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here