संवाददाता बाबूलाल पंवार
सोजत रोड। कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस द्वारा जारी घोषणापत्र में बजरंग दल को बैन करने की घोषणा करने के बाद कयास लगाए जा रहे हे कि जल्द ही राजस्थान सरकार द्वारा भी बजरंग दल को बैन किया जा सकता है। घोषणा से आक्रोशित बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कस्बे के गणेश मंदिर से सुभाष मार्ग होते हुए महाराणा प्रताप चौराहे तक जुलूस निकाला व महाराणा प्रताप चौराहे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फुंका लक्ष्मीकांत भाटी, अनिल कुमार व्यास, गजेंद्र सिंह, हितेश व्यास, पारस गुप्ता, रमेश जांगिड़, राजकुमार सैनी, दिलीप खाटेड, महेंद्र सांखला, चंदन बाबानी, श्रीयांश पंचारिया, रवि राज, विकास सेन, अरविंद अवस्थी, सौरभ, विष्णु वैष्णव, अजय टॉक, नितेश दाधीच, शिवचंद दाधीच, प्रकाश नाथ, ओम प्रकाश सांमरिया, सोनू भाट, रिंकूभाट, हरीशभाट,सहित सैकड़ों बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद थे।