संवाददाता बाबूलाल पंवार
सोजत रोड। मृतक युवक का मरने से पहले का वीडियो हो रहा वायरल, जिसमे मृतक कंटालिया गांव के ही एक युवक पर धमकी देने का आरोप लगा रहा है व उसकी धमकी के डर से जहर खाना बता रहा है। पुलिस ने बताया कि मृतक इम्तियाज के भाई हिफजुर्रहमन कुरेसी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि कंटालिया निवासी पंकज कुमार ने धमकी दी जिसके डर से आत्महत्या की है। मृतक का शव राजकीय चिकित्सालय सोजत रोड में रखा गया है। मृतक के परिवार जन चिकित्सालय में धरने पर बैठे है कि जब तक आरोपी को गिरफ्तार नही किया जाएगा पोस्टमार्टम नही करवाएंगे। मोके पर बगड़ी नगर थानाधिकारी भंवर लाल जाट व सोजत रोड थानाधिकारी उरजाराम परिवार जनों व समाज के लोगो से समझाइस के प्रयास कर रहे है कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर लिया गया है। लेकिन परिजन धरने पर बैठे हुए है और आरोपित को शीघ्र गिरफ्तार की मांग कर रहे है।