बनेठा के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (इंग्लिश मिडियम) में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

0
126

संवाददाता शिवराज बारवाल मीना

टोंक/उनियारा। राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के आदेशानुसार महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में सत्र 2023-2024 के लिए प्रथम चरण की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इसी के तहत उनियारा उपखण्ड क्षेत्र के बनेठा उप तहसील मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है।विद्यालय के प्रवेश प्रभारी हंसराज तंवर अध्यापक ने बताया कि अंग्रेजी माध्यम के लिए पूर्व प्राथमिक से कक्षा-9 तक के आवेदन दिनांक 9 मई 2023 तक लिए जाएंगे। आवेदन फार्म विद्यालय समय में प्रवेश प्रभारी द्वारा जमा किए जाएंगे। प्रवेश आवेदन फार्म विद्यालय से प्रातः 8 बजे से 1बजे तक नि:शुल्क प्राप्त किए जा सकते है। सभी कक्षाओं में निर्धारित सीटों पर ही प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश आवेदन फार्म के साथ पूर्व कक्षा की अंकतालिका, विधार्थी के दो नवीनतम पासपोर्ट साइज के फोटो, बैंक खाता पासबुक की फोटोकाॅपी, आधार कार्ड / जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता का आधार कार्ड व परिवार का जनआधार कार्ड अनिवार्य है। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रभुलाल गुर्जर ने बताया कि आवेदन फार्म के बारे में अधिक जानकारी प्रवेश प्रभारी संजय कुमार मीना व हंसराज तंवर अध्यापक से मोबाइल नम्बर 9829434517 के अलावा विद्यालय में आकर भी प्राप्त की जा सकती है। प्रवेश हेतु अंतिम सूची का प्रकाशन दिनांक 13 मई को किया जाएगा। एक जुलाई से विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम में शिक्षण कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here