दिल्ली हाईकोर्ट के एडवोकेट राजेन्द्रसिंह तोमर के पुत्र करण तोमर का असामयिक दुखद निधन

0
316

संवाददाता शिवराज बारवाल मीना

टोंक/सवाई माधोपुर। दिल्ली हाईकोर्ट के एडवोकेट और हिंदुस्तान शिवसेना के राष्ट्रीय प्रमुख, समाज सेवी राजेन्द्र सिंह तोमर (राजा भईया) के 20 वर्षीय पुत्र करण तोमर का दुःखद निधन हो गया है। दुखद घटना के अनुसार करण अपनी माता, मौसी व मामा के साथ ऋषिकेश में एक आश्रम के कार्यक्रम में समिलित होने गए थे। वहीं गंगा में स्नान के दौरान वह गायब हो गया। परिजनों की सूचना पर गौताखोरों और स्थानीय पुलिस के काफी तलाश करने के बाबजूद भी उनका कहीं कोई पता नहीं लगा। पांच दिन बाद 27 अप्रैल को उनकी मृत बॉडी ऋषिकेश बैराज पर मिली तो मानो इस परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पूरे परिवार ने ऋषिकेश पहुँचकर उनका अंतिम संस्कार किया। गौरतलब है कि करण सिंह तोमर एक अच्छे भजन गायक थे। इस छोटी उम्र में उन्होंने अपना एक मुकाम बना लिया था, वह मृदुभाषी और समाज में काफ़ी मिलनसार और धार्मिक व्यक्तित्व के धनी और अपने पिता कि तरह समाजसेवी थे। उनके आकस्मिक निधन से पूरे परिवार और उनके चाहने वालों को गहरा आघात लगा है।उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कई जानी-मानी हस्तियों व विभिन्न सामाजिक संगठनों ने उन्हें अपनी श्रदांजलि अर्पित की है। श्रद्धांजलि देने वालों में एडवोकेट दिल्ली, तीस हजारी और शहदरा बार एसोसिएशन के पदाधिकारी, राजस्थान पत्रकार एकता संघ के प्रदेश अध्यक्ष भैरोसिंह राठौड़, भारतीय नौजवान इंकलाब पार्टी की महिला प्रमुख श्रीमती वी.के. सुखवाला, संस्थापक आजाद खेमसिंह फौजदार, सवाई माधोपुर बार के पूर्व अध्यक्ष मुकेश तेहरिया, हिंदुस्तान शिवसेना के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंधी (जीतू), दिल्ली शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे ग्रुप) के प्रमुख मंगतराम मुंडे, समाचार पत्र पहाड़ो की नगरी, देश की धरती, सीमांत संदेश, कुशलगढ़ का सूरज, गंगापुर हलचल, वैलकम इण्डिया समाचार पत्रों के मालिक व सम्पादक अकरम खान, राजेश शर्मा, श्यामसुन्दर वर्मन, लक्ष्मीकांत, पंकज शर्मा, ललील शर्मा, ओपन सर्च समाचार पत्र एवं न्यूज़ चैनल ग्रुप के मालिक व प्रधान सम्पादक विजय कुमार, भाजपा दिल्ली के नेता शंकर लाल गौतम, क्षेत्रीय पूर्व कांग्रेस विधायक चौधरी मतीन अहमद, भाजपा सांसद मनोज तिवारी, भाजपा विधायक अजय महावर, निगम पार्षद श्रीमती सत्या शर्मा, निगम पार्षद अनिल गौड़, राजस्थान जेल आईजी. विक्रमसिंह आदि ने अपनी श्रद्धांजलि दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here