संवाददाता राकेश कुमार
दूदू। पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर द्वारा सूदखोरों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत मौजमाबाद थानाधिकारी रामलाल के नेतृत्व में टीम गठित कर कपड़ा व्यवसायिक को आत्महत्या करने के लिये मजबुर करने वाले दो सूदखोर शिवकुमार खंडेलवाल पुत्र कैलाश चन्द जाति महाजन उम्र 44 साल निवासी ऊती हाल बगरू थाना बगरू जिला जयपुर, बुद्धिप्रकाश खंडेलवाल पुत्र भंवर लाल जाति महाजन उम्र 59 साल निवासी बगरू हाल विवेकविहार गांधीपथ जयपुर शहर को प्रकरण में अनुसंधान के बाद गिरफ्तार किया गया। जानकारी के मुताबिक 6 अक्टूबर 2022 को प्रियांशु पुत्र स्व. रमेशचन्द नागा जाति कुमावत उम्र 23 साल निवासी बगरू ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया कि मेरे पिता स्व. रमेशचन्द नागा ने शिवकुमार खंडेलवाल, बुद्धिप्रकाश खंडेलवाल, रामप्रकाश बोहरा, रामशरण शर्मा व अन्य लोगो से रुपये उधार लिये थे मेरे पिता द्वारा इन लोगो के उधार लिये हुये रुपये मय ब्याज के लोटाने के उपरान्त भी ये सभी लोग और ब्याज का दबाव बनाने लगे व प्रताडित करने लगे तथा मेरे पिता द्वारा दिये गये खाली चैको में अपनी मन मर्जी से रकम भरकर बैंक में लगा दिया तथा स्टाम्प का भी गलत प्रयोग कर लिया जो घायल अवस्था में ज्योति विद्यापीठ के पीछे पड़े मिले थे जिनकी दौराने इलाज एसएमएस अस्पताल जयपुर में दिनांक 05- अक्टूबर तक 2022 को मृत्यु हो गई। आदि पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।