उनियारा में राजपूत समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में आठ जोड़ों ने थामा एक दूजे का हाथ

0
133

संवाददाता शिवराज बारवाल मीना

टोंक/उनियारा । श्री राजपूत समाज जागृति सेवा संस्थान द्वितीय सामूहिक सम्मेलन शुक्रवार को उनियारा उपखण्ड मुख्यालय पर राईन गार्डन में आयोजित किया गया। राजपूत समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में बोलते हुए जिला प्रमुख टोंक सरोज नरेश बंसल ने कहा कि राजपूत समाज पर हम सबको गर्व होना चाहिए, क्योंकि राजपूत समाज ने हमेशा अबला पिछड़ा वंचित नारी और इस देश की सुरक्षा का काम किया है। जब-जब भी भारत देश पर संकट आया, तब-तब राजपूत सरदारों ने एक होकर इस देश और समाज की रक्षा की हैं। वहीं जिला प्रमुख सरोज नरेश बंसल ने नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं प्रेषित की। क्योंकि सामूहिक विवाह सम्मेलन से आपसी भाईचारा बढ़ता है और कम खर्चे में गरीब से गरीब व्यक्ति भी अपने विवाह योग्य बच्चों का विवाह यहां पर कर सकता है। वहीं राजपूत समाज की आयोजन समिति के इस सराहनीय कार्य पर टोंक जिलेभर सहित अन्य जिलों से आये राजपूत समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने भी सामूहिक विवाह सम्मेलन की आयोजन समिति को धन्यवाद दिया, क्योंकि सम्मेलन में 8 नवविवाहित जोड़ों में एक जोड़ा विधवा पुनर्विवाह भी संपन्न हुआ है। जो पूरे राजस्थान में उनियारा के राजपूत समाज ने एक मिसाल पेश की है। इस अवसर पर राजपूत समाज उनियारा के अध्यक्ष शिवराज सिंह नरूका, उप जिला प्रमुख प्रतिनिधी देवेंद्र सिंह राणावत, पूर्व जिला परिषद सदस्य अजय सिंह बावड़ी, नन्दसिंह, राजेश सिंह, भीमसिंह, भूपेन्द् सिंह, खेमसिंह, देवेन्द्र सिंह हाड़ा सहित कार्यक्रम में पूर्व जिला परिषद् सदस्य नरेश बंसल, नगरपालिका उनियारा अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेश गुर्जर, पूर्व पालिकाध्यक्ष राकेश बढ़ाया, भाजपा प्रदेश महामंत्री चंद्रवीर सिंह चौहान, क्रय-विक्रय उनियारा सहकारी समिति के अध्यक्ष रामेश्वर पागड़ी, कमल सिंह कोटा, लाड कंवर वनस्थली विद्यापीठ, अजय सिंह राजावत बावड़ी, राजेश कुमार सिंह प्रदेशाध्यक्ष अखिल भारतीय राजपूत महासभा, गणेश जोशी, सांवरा गुर्जर सरपंच, महेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष एम लईक खान, मुस्लिम समाज उनियारा सदर नफीस अहमद, संदीप गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, राधेश्याम मेरोठा, अशोक सैनी सहित राजपूत समाज के गणमान्य पदाधिकारी व समाजसेवी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

8 जोड़ों में विधवा पुनर्विवाह जोड़ा बना अनूठी पहल

इसी दौरान कार्यक्रम में 8 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ, जिसमें एक पुनर्विवाह विधवा जोड़ा भी शामिल हुआ, जो कि राजस्थान के राजपूत समाज में एक अनूठी पहल है। राजपूत समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन में पंडित भवानीशंकर शर्मा ने मंत्र उच्चारण के साथ 8 जोड़ों का पाणीग्रहण संस्कार करवाया। कार्यक्रम राजपूती शान शौकत के साथ सम्पन्न हुआ व सर्व समाज के लोगों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here