अज्ञात व्यक्ति का मिला शव, मृतक व्यक्ति पडासौली में करता था कचरा बीनने का काम

0
93

संवाददाता राकेश कुमा

दूदू। थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 48 देवनारायण होटल पडासौली के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिलने की सूचना पर दूदू थाना पुलिस ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया तो एक अज्ञात मृतक पुरुष का शव जिसकी उम्र लगभग 60-65 साल, कद करीबन 5.7 फीट जिसने हरी टीशर्ट व भूरे रंग का पेन्ट पहने हुये था। पुलिस ने मौके पर आसपास पूछताछ की गई तो बताया कि उक्त अज्ञात व्यक्ति 4-5 साल से पडासौली ग्राम में ही रहकर कचरा बीनने का काम करता था तथा आस पास उक्त व्यक्ति को भाऊ नाम से जाना जाता है। मृतक के शव की पहचान नहीं हुई हैं। पुलिस अज्ञात मृतक के वारिसान की तलाश में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here