संवाददाता शिवराज बारवाल
टोंक। जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-52 पर एक ट्रेलर के पीछे से अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने से ट्रेलर चालक केबिन में फंसकर घायल हो गया।बरोनी थाना प्रभारी हरिराम वर्मा पुलिस निरीक्षक ने बताया शुक्रवार दोपहर सोहेला मिर्च मण्डी पुलिया के पास जयपुर से कोटा की ओर जा रहे ट्रेलर की अज्ञात वाहन से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें चालक राजेन्द्र पुत्र सुखाराम रैगर निवासी लसाडिया थाना फागी फंस गया। जिसे काफी मशकत के बाद ट्रेलर की केबिन से जेसीबी मशीन द्वारा करीब दो घण्टे में बाहर निकाला गया व एम्बूलेन्स के द्वारा गम्भीर घायल चालक को टोंक जिला सआदत अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।