संवाददाता मामराज मीणा
विराटनगर। विधानसभा क्षेत्र के निकटवर्ती क्षेत्र में ब्लास्टिंग रोकने एवं जोधपुरा गांव के पुनर्वास की मांग को लेकर ग्रामीणों का निरंतर धरना जारी रहा।ग्रामीणों में अल्ट्राटेक सीमेंट प्रबंधक की वादाखिलाफी के विरोध में 146 दिन से लगातार धरना देकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रशासन धरना स्थल पर भारी पुलिस जाब्ते के साथ पहुंचा। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में धरना स्थल से धरनार्थियों को जबरन उठाकर पुलिस की बस में भरकर पनियाला थाना भेजा गया। धरना स्थल पर भारी विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने वहां आरएसी की टुकड़ी तैनात कर दी है। कानून व्यवस्था को समुचित बनाए रखने के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल भी तैनात है।जोधपुरा (मोहनपुरा ) पुनर्वास संघर्ष समिति के अध्यक्ष सत्यम सुरेलिया ने बताया कि ग्राम जोधपुरा मोहनपुरा वासियों का धरना अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के खिलाफ लगातार 146 वे दिन तक बदस्तूर जारी था लेकिन आज भारी पुलिस जाब्ता आकर शांतिपूर्वक दे रहे धरने से उठाकर पनियाला थाने में ले आए।