बोकडावास में ठाकुर जी और भेरू जी महाराज की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न

0
104

संवाददाता विजय मीणा

मंमाणा। बोकडावास गांव में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के बाद आज महामंडलेश्वर अशोक दास जी महाराज के सानिध्य में ठाकुर जी महाराज भेरुजी महाराज की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा हुई। इससे पूर्व पूरे गांव में रामधुन के साथ में गाजे-बाजे के साथ में पुरुष और महिलाएं नाच गाकर परिक्रमा लगाई। विधिवत मंत्रोच्चार के साथ मुख्य यजमान रामनारायण सरणवाल ने मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की। उल्लेखनीय है कि सात रोज तक कथा वाचक नित्यानंद जी शास्त्री द्वारा भागवत कथा का वाचन किया गया। जिससे गांव भक्तिमय वातावरण हो रखा था। यज्ञ आचार्य गोपाल दाधीच पंडित राजाराम महाराज द्वारा विधिवत व मंत्रोचार के साथ हवन यज्ञ संपन्न हुआ। मूर्तियों के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जहां हजारों लोगों ने पंगत प्रसादी पाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here