संवाददाता मुकेश कुमार
जयपुर। बगरू विधान सभा क्षेत्र (एस.सी. – 56 ) से कांग्रेस पार्टी से टिकिट की मांग करने वाले मूण्डिया रामसर के पूर्व सरपंच मांगीलाल लेखरा किसी पहचान के मोहताज नही। लखेरा ग्राम मूण्डिया रामसर पंचायत समिति, झोटवाड़ा, जयपुर में जन्म लेकर 31 मई 1988 को राजकीय सेवा (अध्यापक) से स्वैच्छिक सेवा निवृति लेकर प्रदेश कांग्रेस पार्टी का 1988 को ही प्रदेश कांग्रेस पार्टी का सक्रिय सदस्य बने जो अब तक है। वर्तमान में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (शिक्षक प्रकोष्ठ) के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पार्टी को सेवाएं दे रहा है। लखेरा विधान सभा चुनाव 2018 में पुनः क्षेत्रीय जनता व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं / क्षेत्रीय संस्थाओं की मांग पर बगरू विधानसभा क्षेत्र की उम्मीद्वारी के लिए आवेदन किया था। टिकट नहीं मिला और फिर भी बगरू विधान सभा क्षेत्र से उम्मीदवार गंगा देवी को साथ देकर विजय बनाने में पुरा सहयोग दिया। मांगी लाल वर्मा, रघुनाथ का मन्दिर, रघुनाथ बाजार वार्ड नं. 10. बगरू में रहकर बगरू विधानसभा के गांवों की मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष करते नजर आते है।बगरू कस्बे सहित सम्पूर्ण विधानसभा में बीसलपुर परियोजना का पानी लाने के लिए सरकार आमजन की तरह लगे रहते है। महिलाओं के स्वरोजगार की मांग उठाने वाले मांगीलाल लेखरा बगरू कस्बे में SDM कार्यालय खुलवाने बालक बालिकाओं के उच्च शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात रोजगार की पैरवी करते नजर आते है। कृषि कार्य करते हुए रात दिन सामाजिक सेवा में लगे रहते है।
वर्तमान पद
संगठनात्मक विवरण
लखेरा को सामाजिक कार्य के लिए सम्मान से नवाजा गया समरसता इन्टरनेशनल कांग्रेस द्वारा सामाजिक कार्यों के लिए राजीव गांधी समरसता अवार्ड से सम्मानित दिनांक 20 अगस्त, 2009 राष्ट्रीय समता स्वतंत्रता द्वारा समरसता समारोह में स्वर्ण पदक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित | चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तरीय समारोह में 1 लाख रु. नकद एवं प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित – दिनांक 11 जुलाई 2004- ग्राम गुण्डिया रामसर पंचायत समिति झोटवाड़ा में बाबा रामदेव का भव्य मन्दिर निर्माण व प्राण प्रतिष्ठा कराई,बैनाङ भैरू के स्थान पर बलाई समाज को धर्मशाला का निर्माण मेरी अध्यक्षता में समाज से 25 लाख रुपये इक्कठे करके धर्मशाला का निर्माण करवाया। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी शिक्षा प्रकोष्ठ द्वारा श्रेष्ठ शिक्षक से सम्मानित 5 सितम्बर, 2006शिक्षक दिवस पर सम्मानित । अब लखेरा के लिए किसान, मजदूर सहित जनता बगरू विधानसभा क्षेत्र से (एस.सी. – 56 ) से कांग्रेस पार्टी से टिकिट दिया जायेंने की मांग उठा रही है।