सेवाभावी धरतीपुत्र मांगीलाल लेखरा, बगरू विधानसभा क्षेत्र के लिए चौमुखी विकास के लिए प्रतिबंध

0
102

संवाददाता मुकेश कुमार

जयपुर। बगरू विधान सभा क्षेत्र (एस.सी. – 56 ) से कांग्रेस पार्टी से टिकिट की मांग करने वाले मूण्डिया रामसर के पूर्व सरपंच मांगीलाल लेखरा किसी पहचान के मोहताज नही। लखेरा ग्राम मूण्डिया रामसर पंचायत समिति, झोटवाड़ा, जयपुर में जन्म लेकर 31 मई 1988 को राजकीय सेवा (अध्यापक) से स्वैच्छिक सेवा निवृति लेकर प्रदेश कांग्रेस पार्टी का 1988 को ही प्रदेश कांग्रेस पार्टी का सक्रिय सदस्य बने जो अब तक है। वर्तमान में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (शिक्षक प्रकोष्ठ) के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पार्टी को सेवाएं दे रहा है। लखेरा विधान सभा चुनाव 2018 में पुनः क्षेत्रीय जनता व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं / क्षेत्रीय संस्थाओं की मांग पर बगरू विधानसभा क्षेत्र की उम्मीद्वारी के लिए आवेदन किया था। टिकट नहीं मिला और फिर भी बगरू विधान सभा क्षेत्र से उम्मीदवार गंगा देवी को साथ देकर विजय बनाने में पुरा सहयोग दिया। मांगी लाल वर्मा, रघुनाथ का मन्दिर, रघुनाथ बाजार वार्ड नं. 10. बगरू में रहकर बगरू विधानसभा के गांवों की मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष करते नजर आते है।बगरू कस्बे सहित सम्पूर्ण विधानसभा में बीसलपुर परियोजना का पानी लाने के लिए सरकार आमजन की तरह लगे रहते है। महिलाओं के स्वरोजगार की मांग उठाने वाले मांगीलाल लेखरा बगरू कस्बे में SDM कार्यालय खुलवाने बालक बालिकाओं के उच्च शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात रोजगार की पैरवी करते नजर आते है। कृषि कार्य करते हुए रात दिन सामाजिक सेवा में लगे रहते है।

वर्तमान पद

उपाध्यक्ष – डॉ अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी, झालाना डूंगरी, जयपुर (विगत 20 वर्ष से), प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष-राज प्रदेश कांग्रेस कमेटी, शिक्षक प्रकोष्ठ, जयपुर अध्यक्ष समय ऋषि गद्दी बिचून नवम्बर, 2016 से वर्तमान तक मंत्री – फल सब्जी उत्पादक सहकारी समिति, मूण्डिया रामसर, जिला जयपुर दिनांक 1995 से वर्तमान तक ।संरक्षक मेघवंश (बलाई) महासभा राजस्थान दिनांक 2005 से वर्तमान तक

संगठनात्मक विवरण

पूर्व सरपंच पद पर कार्यरत ग्राम पंचायत मूण्डिया रामसर, जिला जयपुर सन् 2000 से 2010 तक।संयुक्त मंत्री पद – ब्लॉक झोटवाडा, देहात दिनांक 1988 से 1993 तक संयोजक पद- ब्लॉक झोटवाड़ा देहात कांग्रेस आई अनु. जाति व जन जाति प्रकोष्ठ दिनांक 1988 से 1993 CB 9. उपाध्यक्ष प्रान्तीय बलाई विकास संस्था, राजस्थान दिनांक 1991 से 1993 तक अध्यक्ष- प्रान्तीय बलाई विकास संस्था, राजस्थान दिनांक 1993 से 1998 तक उपाध्यक्ष आचार्य स्वामी गरीब साहिब विकास संस्था, बिचुन दिनांक 1999 से 2002 तक । अध्यक्ष राजीव गांधी पेयजल मिशन, मूण्डिया रामसर दिनांक 2001 से 2010 तक। अध्यक्ष- ब्लॉक झोटवाड़ा देहात कांग्रेस आई, शान्ति सदभावना समिति दिनाक 1992 से 1995 तक उपाध्यक्ष- ब्लॉक झोटवाड़ा देहात कांग्रेस-आई दिनांक 1998 से 2003 तक विशेष आमंत्रित सदस्य- जयपुर देहात कांग्रेस आई तहसील, जयपुर दिनांक 1998 से 2003 तक लोक अदालत सदस्य जयपुर तहसील दिनांक 1998 से 2003 तक सदस्य राष्ट्रीय समता स्वतंत्र मंच कदम्ब की डूंगरी दिनांक 2001 से लगातार । सदस्य विकास समिति सीनियर हायर सैकण्डरी स्कूल, मूण्डिया रामसर, जिला जयपुर दिनांक 2006 सेवर्तमान तक महामंत्री – प्रदेश कांग्रेस कमेटी (शिक्षक प्रकोष्ठ) जयपुर संभाग, जयपुर दिनांक 24.02.2009 से 2013 तक । राजस्थान कांग्रेस कमेटी जयपुर (शिक्षक प्रकोष्ठ) के उपाध्यक्ष पद पर 2015 अध्यक्ष बलाई समाज विकास समिति बनाइ धर्मशाला जयपुर 20 मार्च 2016 तक सदस्य सीनियर हायर सैकण्डरी स्कूल मुण्डिया रामसर जयपुर के विकास समिति के मनोनित 15 16. सदस्य जिला पार्टी में सम्मिलित होने का विवरण आपका परिवार शुरू से ही राजनीति क्षेत्र से जुड़ा हुआ है आपकी माताजी पंचायत में वार्ड पंच, भाई व बहनोई पंचायत समिति सदस्य तथा और भी अनेक रिश्तेदार है जो कांग्रेस पार्टी में शुरू से विश्वास रखते हुए आरहे हैं तथा कांग्रेस के साथ तन-मन धन एवं कर्त्तव्यनिष्ठा के साथ जुड़े हुए है। मैंने 31 मई, 1988 को राजकीय सेवा अध्यापन कार्य से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर 31 मई 1988 को ही कांग्रेस का प्रारम्भिक सदस्य तथा उसी दिन क्रियाशील सदस्य बना और निरन्तर कर्मट एवं निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में महवान बनाई।

लखेरा को सामाजिक कार्य के लिए सम्मान से नवाजा गया समरसता इन्टरनेशनल कांग्रेस द्वारा सामाजिक कार्यों के लिए राजीव गांधी समरसता अवार्ड से सम्मानित दिनांक 20 अगस्त, 2009 राष्ट्रीय समता स्वतंत्रता द्वारा समरसता समारोह में स्वर्ण पदक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित | चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तरीय समारोह में 1 लाख रु. नकद एवं प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित – दिनांक 11 जुलाई 2004- ग्राम गुण्डिया रामसर पंचायत समिति झोटवाड़ा में बाबा रामदेव का भव्य मन्दिर निर्माण व प्राण प्रतिष्ठा कराई,बैनाङ भैरू के स्थान पर बलाई समाज को धर्मशाला का निर्माण मेरी अध्यक्षता में समाज से 25 लाख रुपये इक्कठे करके धर्मशाला का निर्माण करवाया। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी शिक्षा प्रकोष्ठ द्वारा श्रेष्ठ शिक्षक से सम्मानित 5 सितम्बर, 2006शिक्षक दिवस पर सम्मानित । अब लखेरा के लिए किसान, मजदूर सहित जनता बगरू विधानसभा क्षेत्र से (एस.सी. – 56 ) से कांग्रेस पार्टी से टिकिट दिया जायेंने की मांग उठा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here