राजस्थान समग्र शिक्षक संघ: कर्मचारियों की जमा राशि लौटाने की मांग

0
550

संवाददाता राकेश कुमार

जयपुर। राजस्थान समग्र शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष एवं एकीकृत कर्मचारी महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर उदयसिंह डिंगार ने प्रधानमंत्री, केंद्रीय वित्त मंत्री समेत राजस्थान के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर प्रदेश के शिक्षकों एवं कर्मचारियों की पूर्व में न्यू पेंशन स्कीम एनपीएस अंतर्गत उनके वेतन से कटौती कर जमा की गई राशि को पुनः संबंधित कार्मिकों को लौटाने की मांग की है। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि राजस्थान में 1 जनवरी 2004 के पश्चात लगे शिक्षकों एवं कर्मचारियों के स्वयं के वेतन से 10% अंशदान के रूप में मासिक कटौती कर केंद्रीय वित्त मंत्रालय अंतर्गत पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण पीएफआरडीए में राशि जमा करवाई गई थी । यह राशि केंद्र सरकार या राज्य सरकार की नहीं ,अपितु स्वयं कर्मचारियों के वेतन की राशि है ।अतः उस पर सरकारों का नहीं , कर्मचारियों का अधिकार है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में राजस्थान में एनपीएस की जगह पुनः पुरानी पेंशन लागू कर दी गई है, ऐसे में एनपीएस शिक्षकों एवं कर्मचारियों की सन 2004 से 2021 की अवधि के दौरान की गई जमा राशि पीएफडीआरए द्वारा आज दिनांक तक कर्मचारियों को नहीं लौटाई गई है ,जो सरासर अनुचित एवं अन्याय पूर्ण है। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि वेतन से की गई यह कटौती राशि राज्य सरकार को स्थानांतरित नहीं की जावे ,यह राशि सीधे ही संबंधित कर्मचारियों को ही ब्याज समेत उनके खातों में स्थानांतरित की जानी चाहिए। उन्होंने शिक्षको व कर्मचारियों की एनपीएस अंतर्गत की गई कटौती की जमा राशि को शीघ्र ही कर्मचारियों के स्वयं के खातों में लौटाने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here