संवाददाता राकेश कुमार
जयपुर।गोविंदगढ़ ब्लॉक की नव रूपान्तरित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम)जाटावाली में बालको के प्रवेश हेतु सरपंच ग्राम पंचायत जाटावाली महावीर प्रसाद जांगिड़ द्वारा पोस्टर विमोचन करअभिभावकों से एडमिशन के लिए अपील की गई। पी ई ई ओ द्वारका प्रसाद मित्तल ने बताया दिनांक 4 मई से 9 मई 2023 तक प्राथमिक कक्षाओं में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। प्रत्येक कक्षा में विभाग द्वारा 30 सीटें निर्धारित है । अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में आगामी 12 मई को लॉटरी प्रक्रिया से चयन किया जाएगा। विद्यालय के प्रधानाध्यापक गौरी शंकर वर्मा द्वारा स्थानीय विद्यालय के शिक्षकों की टीम गठित की गई है जो ग्राम जाटावाली, राजस्व ग्राम मालेरा, रुंडला की ढ़ाणी, मीणो की ढ़ाणी, महादेव नगर सहित कैचमेंट एरिया में डोर टू डोर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इस दौरान विद्यालय स्टाफ मनीष कुमार पिंगोलिया, सुरेंद्र शर्मा, सीता जांगिड़, नम्रता शर्मा, सुरेश कुमार शर्मा,मनोज शर्मा, विजेता शर्मा, विमला मीणा, सुमन , ग्रामीण श्रवण चौधरी, सत्यनारायण जांगिड़, सुवा लाल शर्मा, गंगा राम जाट, परमेश्वर जांगिड़, गोलू कौशिक , चंद्रप्रकाश मौजूद रहे।