संवाददाता राकेश कुमार
जयपुर। जिला एवं सेशन न्यायाधीश जयपुर अजीत कुमार हिंगर के निर्देशानुसार अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश दूदू संदीप आनंद के आदेशानुसार वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आशुतोष सिंह आढा ने दूदू न्याय क्षेत्र पर स्थित विभिन्न बैंकों के अधिकारी गण के साथ मीटिंग का आयोजन कर 13 मई 2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री लिटिगेशन प्रकरणों के अधिक से अधिक निस्तारण हेतु निर्देशित किया। उक्त मीटिंग में विभिन्न बैंकों के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।