राजस्थान में लगातार बदल रहे मौसम को लेकर आ रहा है बड़ा अपडेट

0
101

संवाददाता राकेश कुमार

जयपुर। राजस्थान में इस बार मौसम के उलटफेर चल रहा है। मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर सहित कई हिस्सों में सुबह-सुबह धुंध छाई रही। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आगामी चार दिनों तक तेज हवा के साथ बरसात का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग ने अगले चार दिन सभी जिलों में बरसात के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे तक बांसवाड़ा में 5.0 मिमी, सिरोही में 0.5 मिमी, संगरिया में 1.0 मिमी, डूंगरपुर में 2.5 मिमी, अंता में 0.5 मिमी, धौलपुर में 8.5 मिमी, श्रीगंगानगर में 0.4 मिमी, जैसलमेर में 0.5 मिमी, बाड़मेर में 7.8 मिमी, डबोक 0.3 मिमी, भीलवाड़ा में 12.6 मिमी के साथ चित्तौडगढ़़ में भी बरसात रिकॉर्ड की गई।

आगामी दिनों के मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण मौसम में बदलाव का दौर जारी रहेगा। अधिकांश हिस्सों में बरसात होगी वहीं एक दूसरा पश्चिमी विक्षोभ भी इसी सप्ताह सक्रिय होगा, जिसका असर 7 मई तक प्रदेश के कई हिस्सों में देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने 8 मई से राज्य में आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी होने और अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है। अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, उदयपुर में 6 मई तक मेघगर्जन और वज्रपात के साथ 40 ये 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। इस दौरान यहां बरसात भी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here