संवाददाता विजय मीणा
मंमाणा। नगरपालिका जोबनेर में 7 मई को होने वाले पार्षद के उपचुनाव को प्रभावित करने की नियत से बीएलओ व पार्षदों ने 70 व्यक्तियों के नाम एक वार्ड से दूसरे वार्ड में जोड़ें। जिसकी शिकायत फूलचंद मीणा पूर्व चेयरमैन जोबनेर, विष्णु पारीक भाजपा मंडल अध्यक्ष जोबनेर व विनोद आसीवाल अध्यक्ष एसटी एससी मोर्चा जोबनेर ने जिला कलेक्टर जयपुर से की है।शिकायत में बताया गया है कि वार्ड नंबर 13 में पार्षद का सरकारी नौकरी में चयन होने के कारण उपचुनाव 7 मई 2023 को होने हैं ।परंतु बीएलओ राकेश कुमार अध्यापक ने पार्षद राजेंद्र शर्मा, फूल चंद कुमावत व रामपाल चावला की मदद से मतदाता सूचीयों में हेरा फेरी करने का मामला सामने आया है। कलेक्टर ने मामले की जांच करने के आदेश जारी किए।