जयपुर ग्रामीण में 16 से 19 मई तक वितरित होंगे दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक अंग उपकरण

0
81

संवाददाता अजय सिंह

जोबनेर। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ द्वारा के प्रयासों से जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में 16 मई से 19 मई तक दिव्यांगजनों एवं बीपीएल वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क सहायक अंग उपकरण वितरित किए जा रहें है। 16 मई को पंचायत समिति पावटा में विराटनगर, शाहपुरा, कोटपूतली एवं पावटा पंचायत समिति के दिव्यांगजनो को, 17 मई को जोबनेर पंचायत समिति में सांभर, जोबनेर, रेनवाल, फुलेरा पंचायत समिति के दिव्यांगजनों को, 18 मई को झोटवाड़ा पंचायत समिति में जालसू एवं झोटवाड़ा पंचायत समिति के दिव्यांगजनों को एवं 19 मई को आमेर पंचायत समिति में जमवारामगढ़ एवं आमेर पंचायत समिति के दिव्यांगजनों को निःशुक्ल सहायक अंग उपकरण वितरित किए जाऐंगे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ द्वारा लोकसभा क्षेत्र में दिव्यांगजनों एवं बीपीएल वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क सहायक अंग उपकरण उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से 19 से 23 सितम्बर तक पंचातय समिति आमेर, शाहपुरा, कोटपूतली, झोटवाड़ा एवं सांभर में चिन्हीकरण शिविरों का आयोजन भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम सहायक उत्पादन केन्द्र (स्प्डब्व्) के माध्यम से करवाया गया था। इन शिविरों में जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के जिन दिव्यांगजनों ने अपना पंजीकरण करवाया था उन्हें अब 16 से 19 मई तक सहायक उपकरणों का वितरण किया जाऐगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here