संवाददाता बाबूलाल पंवार
सोजत रोड। क्षेत्र के हिंगावास में 5 मई शुक्रवार को शाम 5 बजे एक शाम गौमाता के नाम एवं सामाजिक समरसता विचारक सन्त सम्मेलन को लेकर दाती मदन महाराज निमंत्रण पत्र देने आलावास व सोजत क्षेत्र के गौभक्तो को देने सोमवार को पहुँचे। वही इस बड़े आयोजन की तैयारियों को लेकर शनि भक्तों की युवा टीम को कार्यभार सौंपा।इस मौके कालू मारू,पंचायत समिति सदस्य अनिल कुमार व्यास, राजेश भाई, दिग्विजय सिंह, अशोक कुमार,बाबू लाल पंवार,पदम् चंद टांक,दीपक पंवार,धर्मेंद्र रल,जोरा राम रल, किशन लाल,घनश्याम, दिलीप सहित भक्त मौजूद थे।