संवादाता बाबूलाल पंवार
सोजत रोड। स्थाई महंगाई राहत कैंप कृषि उपज मंडी सोजत रोड में सोमवार को शुरू हुआ। जिसमें ग्रामीण बिजली बिल,चिरंजीवी योजना, पेंशन योजना, मनरेगा रोजगार, कामधेनु पशु योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवाने पहुँचें। सोजत रोड में यह केम्प स्थाई तौर पर लगाया गया है जो करीब 15 दिन तक चलेगा,ताकि सभी ग्रामीण शिविर का लाभ उठा सके। राजस्व निरीक्षक कमलेश मीणा, सहायक विकास अधिकारी शौकत अली,पीईओ चेलाराम, पटवारी चेनाराम सहित कर्मचारी उपस्थित थे।