
संवाददाता बाबूलाल पंवार
सोजत रोड। कस्बे के निकटवर्ती गांव रेंदडी में आजादी के बाद पहली बार बस पहुंचने पर ग्रामीणों ने बस चालक व परिचालक का माला, साफा पहना कर स्वागत किया। सरपंच संतोष अखेसिंह लखावत ने बताया कि काफी सालों से रेंदडी गांव में आवागमन हेतु बस नही चलने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। पिछले काफी समय से हम रोडवेज बस की मांग कर रहे थे। इसे लेकर क्ई बार अधिकारियों को ज्ञापन देकर अवगत भी करवाया जा चुका है। रेंदडी निवासी भावना लखावत कनिष्ठ सहायक राजस्थान रोडवेज को यह मामला पता चलने के बाद उन्होंने प्रयास कर पाली डिपो से रेंदडी व आस पास के ग्रामीणों के लिए रोडवेज बस का रुट स्वीकृत करवाया। जिसके बाद ग्रामीणों की मांग पूरी हुई । जिसे लेकर ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। रोडवेज के पहली बार रेंदडी पहुंचते ही ग्रामीणों द्वारा बस परिचालक व चालक को साफा व माला पहनाकर मुँह मीठा करवाया गया। इस दौरान समाजसेवी अखेसिंह लखावत, ईश्वरसिंह, हिरसिंह, सुल्तानसिंह, प्रकाशसिंह, कल्याणसिंह, भरतसिंह, लक्ष्मणसिंह, शैतानसिंह, संजयसिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहै।