
रिपोर्ट राकेश कुमार
दूदू। विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण विद्युत पोल झुककर बड़े हादसे का संकेत दे रहे हैं। नरैना से साखून सड़क मार्ग पर भरतोलाव के पास से गुजर रही 11 हजार केवी के दो विद्युत पोल झुककर गिरने की कगार पर है जो बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार बरिश के चलते मिट्टी में नमी होने के कारण दो विद्युत पोल झुककर पेड़ों के सहारे टीके हुए हैं। यह बिजली लाइन अन्य पोल से जुड़े होने के कारण दुर्घटना के कारण एक पोल भी गिरता है तो दर्जनों पोलो को भी भारी नुकसान की संभावना है। विद्युत विभाग समय रहते इस प्रकार के विद्युत पोल को चिन्हित कर उन्हें सही करते तो एक बड़ी दुर्घटना को घटने से रोका जा सकता है।

इनका कहना है
क्षतिग्रस्त विद्युत पोलों की वीडियो या फोटो मुझे भेज दो अभी मैं लाईन मेन को भेज कर सही करवा देता हूं। अगर वो लाइन डेड होगी पोल को सीधा करवा देंगे। मेरी नजर में नहीं आया होगा ट्रैक्टर भेजकर सीधा करवा देता हूं। और एक लाईन जो भरतोलाव जा रही है वो चालु नहीं है। अगर चालु है तो अभी सीधा करवा देंगे। दिनदयाल उपाध्याय ने खींची थी लाईन वो अभी चालु नहीं है।
सूर्य प्रकाश मीणा
सहायक अभियन्ता
विद्युत वितरण निगम लिमिटेड नरेना