बदमाशों ने एटीएम बदलकर ग्राहक के साथ 49 हजार रुपए की ठगी की

0
147

रिपोर्ट मुकेश कुमार

दूदू। एटीएम कार्ड बदलकर रूपये निकाल लेजाने का मामला सामने आया है बड़ौदा बैंक शाखा दूदू खाता संख्या 34608100000407 का एटीएम में लेता है। दूदू निवासी विजय पुत्र कपूर चन्द राज नट कल दिनांक 9.8.2022 को 2.05 बजे दिन के पंजाब नेशनल बैंक शाखा दूदू का एटीएम जो कि मालपुरा रोड पर स्थित है, वहां पर रूपये निकलवाने गया, जहां पर पहले से दो व्यक्ति खड़े थे, पीड़ित को देखकर वे पिछे हट गये, मैने 500/ रूपये निकलवाने हेतु अपने एटीएम कार्ड लगाया, जिस समय पर पीड़ित पिछे खड़े आदमी ने पीड़ित पिन नम्बर नोट कर लिये तथा पीड़ित पांच सौ रूपये निकाल कर जैसे ही बाहर आने लगा तो उक्त आदमी ने कहा कि दुबारा लगाओं एक परची और आवेगी, यह कहकर पीड़ित का एटीएम अपने हाथ में ले लिया। विजय को धोखे में रखकर एटीएम बदल लिया। पीड़ित फोन पर 25,000/- रूपये, 10,000/- रूपये, 10,000/ रूपये फिर 4500/- रूपये इस प्रकार कुल 49,500 रूपये निकाल लिये। पीड़ित विजय को शंखा होने पर तुरन्त जाकर अपने आधार से शेष रही राशि निकाल ली। पीड़ित ने पुलिस थाना दूदू को शिकायत दर्ज करवाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here