
रिपोर्ट मुकेश कुमार
दूदू। मौजमाबाद पंचायत समिति के बोराज कस्बे शिवम पब्लिक स्कूल आसलपुर के छात्र छात्राओं ने आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष मैं बोराज कस्बे में तिरंगा रैली निकाली। रैली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, अंबेडकर सर्किल बोराज,से रवाना होकर कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए बालाजी रोड पहुचकर सम्पन हुई।