रिपोर्ट बाबूलाल पंवार
सोजत पाली। सोजत रोड मे मुहर्रम के अवसर पर मुस्लिम समाज की तरफ से आजादी के 75 अमृत महोत्सव मनाया गया। इस दौरान पूरे मुस्लिम मोहल्ले में चारों तरफ तिरंगे ही तिरंगे नज़र आ रहे थे,साथ ही पुरे मुस्लिम समाज द्वारा एक साथ खड़े होकर राष्ट्र गान भी गाया गया।,और पुरे मोहल्ले को युवाओं ने देशभक्ति के गीतों के साथ साथ जय हिन्द जय भारत के नारों से गुन्जाय्मान कर दिया। इस अवसर पर अन्जुमन कमेटी के सदस्य सद्दीक पठान,मदरसा टीचर रफीक मौहम्मद,साबिर अली रंगरेज,जाकिर लौहार,सलीम रंगरेज,मन्सूर आलम,मुस्लिम समाज सदर सलीम शेख,सोजत रोड़ थानाधिकारी उरजाराम के साथ साथ पुरा पुलिस महकमें के साथ हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित रहे ।