बदहाल रास्ते हादसों का बना पर्याय 20 वर्षों से डामरीकरण का इंतजार, सड़क पर ट्रक पलटने से बाल बाल बचा गड्ढों में तब्दील बोराज – सूरपुरा सड़क

0
126

रिपोर्ट राम प्रकाश चोधरी

दूदू। मौजमाबाद पंचायत समिति के प्रमुख कस्बा ग्राम पंचायत बोराज के राजस्व ग्राम सूरपुरा में 20 वर्षो से नहीं बनी सड़क, सूरपुरा से होकर पूजा कॉलेज कि ओर जा रही सड़क सार्वजनिक निर्माण विभाग की उदासीनता से गड्ढों में हो गई तब्दील नोलखा की ढाणी के पास में कल शाम को ट्रक पलटने से बाल बाल बचा, ड्राईवर ट्रक से कूद कर बचाई अपनी जान सूरपुरा से वीर तेजाजी गौशाला से होकर सरपंच की ढाणी, नाड़ा वाली ढाणी, नौलखा की ढाणी, जांगुओं की ढाणी, होकर पूजा कॉलेज बेगस जयपुर को जोड़ती है, इस सड़क पर एक निजी महिला महाविद्यालय है। सूरपुरा से पूजा कॉलेज तक 6 किलोमीटर दूरी तय करने में 40 मिनट से 50 मिनट का समय लग जाता है, सूरपुरा से पूजा कॉलेज तक सड़क को 20 वर्षो से डामरीकरण का इंतजार कर रही हैं। यह सड़क बने तब आम जन को सुविधा मिले। जयपुर जाने के लिए सूरपुरा, बोराज, देवला, महला, नेशनल हाईवे 48 होकर जाना पड़ता है। सड़क नहीं बनने से आमजन में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला।

गड्डो में तब्दील सडक मार्ग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here