
रिपोर्ट मुकेश कुमार
दूदू। कस्बे में मोहर्रम के अवसर पर मंगलवार को शहीद-ए-आजम ईमाम हुसैन की याद में ढोल ताशो की मातमी धुनों के साथ ताजिए निकाले गए। इस दौरान लोगों द्वारा हारदोज खेलते हुए करतब भी दिखाए गए। ताजियो को प्रमुख मार्गों से होते हुए जुलूस के साथ कर्बला ले जाया गया। जहां ताजियो को शाम को सुपुर्द ए खाक किया गया। इस दौरान मार्ग में जगह-जगह छबीली लगाकर लोगों को शर्बत भी पिलाया गया। कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी तैनात रहा।