रिपोर्ट मनोज कुमार टाँक
डिग्गी। विश्व प्रसिद्ध तीर्थ नगरी डिग्गी, श्री कल्याण जी महाराज के पहुंची 57वी जयपुर से लख्खी पदयात्रा का कन्ट्रोल रूम पर डिग्गी सरपंच हलीमा बानो व प्रशासनिक अधिकारियों सहित समाजसेवी हकीम भाई ने शाही निशान ध्वज का पुजन कर निशान ध्वज को प्रणाम कर श्री कल्याण जी महाराज का जयकारे लगाते हुये हलीमा बानो, व समाजसेवी हकीम भाई , निशान ध्वज को अपने हाथों में लेकर आगे मुख्य अथिति राष्ट्रीय कथावाचक वैभवी श्री जी, पदयात्रा संचालक श्री जी शर्मा,के साथ में जिससे डिग्गी सरपंच ने साम्प्रदायिक सौहार्द की मिशाल पेश की।डिग्गी सरपंच हलीमा बानो हिंदू भक्तों की तरह बढ़-चढ़कर मेले की पूरी तरह से व्यवस्था संभाल रखी थी ।लाखों लोगों ने डिग्गी सरपंच हनीफा बानू की डिग्गी कल्याण के प्रति आस्था को देखकर लाखों लोग अचंभित रह गए और सांप्रदायिक सौंदर्य का जबरदस्त उदाहरण पेश किया। डिग्गी ही नहीं टोंक जिले के लोग सरपंच की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं।