खाता चौक वार्ड 05 जोबनेर में कल सार्वजनिक चौक के सरक्षण के लिए धरना

0
213

रिपोर्ट मुकेश कुमार

जोबनेर। नगर पालिका जोबनेर के वार्ड 05 में स्तिथ लक्ष्मीनारायण मंदिर के पश्चिम दिशा में स्तिथ सार्वजनिक चौक के संरक्षण हेतु आम जनता द्वारा प्रशासनिक स्तर पर कार्यवाही की जा रही है साथ ही आम जनता जोबनेर द्वारा माननीय न्यायालय सांभर लेक में इस प्रकरण हेतु जनहित याचिका भी प्रस्तुत कर रखी है जिस में होने वाली कार्रवाई के डर से उक्त सार्वजनिक चौक पर अवैध तरीके से निर्माण कार्य महिलाओं को आगे कर श्रीमती निर्मला देवी उनके पति कमल सोनी द्वारा थाना जोबनेर व प्रशासन से सांठगांठ कर 8 अगस्त 2022 को किया जा रहा है जिस के संबंध में सूचना नगर पालिका जोबनेर को देने पर भी अवैध निर्माण को नही रुकवाया जा रहा इस विषय पर सभी से चर्चा करने पर यह तय किया गया है कि 09 अगस्त 2022 को सुबह 11 बजे उक्त विवादित स्थल पर आम जनता जोबनेर, करणी सेना जिला जयपुर एंव भाजपा मंडल जोबनेर के सयुक्त तत्वाधान में धरना प्रदर्शन किया जाएगा उक्त धरना प्रशासन एंव थाना जोबनेर की उदासीनता व दबाव में कार्य करने एंव उक्त सार्वजनिक चौक के संरक्षण हेतु रखा गया है ।

इनका कहना है

आम आदमी अपने मकान की मरम्मत भी करवाता हैं तो पालिका के कर्मचारी उसकी नाक में दम कर देते हैं, और जब तक पीछा नहीं छोड़ते जब तक वो किसी माध्यम से सेवा पूजा नहीं कर देते। इतने वर्षों से यह जगह सार्वजनिक उपयोग में आ रहीं थी। पालिका में पार्षद बनते ही इस विवादित सम्पति को सस्ते में खरीद कर अब बिना कोई निर्माण स्वीकृति के पार्षदी के रोब में पुलिस से सांठ गांठ कर कब्जा करना चाहते हैं। इसका बीजेपी के सब कार्यकर्त्ता एकजुट होकर विरोध करें ताकि वर्षो से होलिका दहन के स्थान को बचाया जा सके। हिंदू संस्कृति में जहां भी किसी भी प्रकार का कोई धार्मिक दहन होता हैं उस जगह पर आवास बनाकर कोई नहीं रहता। लगता हैं क्रेता विधर्मी हैं।

फूलचन्द मीणा

पूर्व चेयरमैन नगर पालिका जोबनेर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here