आओ गांव चले: एक ढाणी ऐसी भी जहां आजादी के बाद एक बार भी नहीं बनी सडक, जनप्रतिनिधियों के दावे हवा में

0
298

रिपोर्ट राकेश कुमार

सांभर/फुलेरा। एक तरफ देश में इन दिनों आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है लेकिन दूसरी तरफ आज भी बहुत सारे ऐसे गांव ढाणियां हैं जो आजादी के 75 साल बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। सांभर उपखंड की एक ढाणी ऐसी भी हैं जहां आजादी के बाद एक बार भी सडक नहीं बनी है। और जनप्रतिनिधियों के दावे हवा में उड़ते नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें ग्राम पंचायत श्रीरामपुरा के ग्राम सोलावता की भांडोरियो की ढाणी आजादी के 75 साल बाद। भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। यह 15- 20 घरों की ढाणी नहर के किनारे बसी हुई जहां एक बार भी सडक का निर्माण नहीं हुआ है।

वहां के लोग पंगडंडियों का सहारा लेकर आते जाते हैं। चुनाव के समय जनप्रतिनिधि वोट मांगने के लिए आते हैं और बड़े-बड़े दावे करते हैं चुनाव जीतने के बाद वापस पलट कर इस ढाणी की तरफ देखते भी नहीं हैं। बारिश के दिनों में यहां के लोगों के सामने संकट का पहाड़ खड़ा हो जाता है। एक सड़क ही नहीं यह ढाणी करीब 50 वर्षों से बसी हुई है यहां ना आंगनबाड़ी केंद्र और प्राथमिक विद्यालय भी नहीं है। बिसलपुर पानी की पाइपलाइन डालकर ही रह गए यहां के बाशिंदों को किसी भी प्रकार की मुलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।

ढाणी वासियों का कहना है की बारिश का मौसम शुरू होते ही यहां के लोगों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता है। जिससे ढाणी के चारों तरफ पानी ही पानी नजर आता है और दूर से यह ढाणी एक टापू की तरह दिखाई पड़ती है। सबसे बडी परेशानी तो यह है की स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर बिमार व्यक्ति को अस्पताल पहुंचने में भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ढाणी वासियों का कहना है की हमने वार्ड पंच से लेकर विधायक तक सड़क बनाने की मांग कर चुके लेकिन आज तक किसी जनप्रतिनिधि ने हमारी समस्याओं की सुध नहीं ली। चुनाव के समय वोट मांगने आते हैं और सड़क बनाने का दावा करके जाते हैं लेकिन इनके दावे भी धाराशाही होते नजर आ रहे हैं।

दो महीने में हो जायेगा सडक निर्माण कार्य शुरू

खातेदारों ने पचास रूपए के स्टांप पेपर पर सहमति दी है। और मैं इसके प्रपत्र प्रपोजल बनाकर जेईएन के पास भेज दिया है। और जो खातेदारों ने सहमति नहीं दी उनसे भी समझाई की जायेगी। जिला परिषद में भेजकर मनरेगा के ग्रेवल रोड बनेगी। मेरा प्रयास पूरा है मैंने पहले भी प्रपोजल पत्र दिया था लेकिन वह आगे तक नहीं पहुंच पाए और मेरा प्रयास है दो महिने के अंतर्गत जल्द ही ग्रेवल सडक का कार्य शुरू कर दिया जायेगा।

लक्ष्मण वर्मा सरपंच

ग्राम पंचायत श्रीरामपुरा पं.सं. सांभर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here