रिपोर्ट राकेश कुमार
दूदू। जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर दांतरी के नीलम होटल के सामने रविवार शाम 8 बजे आगे चल रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे चल रहा दुध से भरा टैंकर ट्रक में जा घुसा। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। दुर्घटना की सूचना आसपास के लोग घटनास्थल पहुंचकर दुध के टैंकर की कैबिन में फंसे चालक को सुरक्षित बहार निकालकर एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया।

घटना की सूचना पर दूदू थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त दूध टैंकर और ट्रक को दांतरी चौकी पर ले जाकर खड़ा करने के बाद यातायात को सुचारू करवाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दूध से भरा टैंकर दिल्ली की तरफ जा रहा था। जहां पर आगे चल रहे ट्रक में जा घुसा। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा तफरी मच गई। और लंबा जाम लग गया। आगे चल रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से यह हादसा हुआ है। दूध से भरे टैंकर का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

वहीं घटना की सूचना पर घायलों को लेने जा रही साखून सीएचसी की एंबुलेंस दांतरी में लदेरा सड़क मार्ग पर खोदी गई पानी की पाइपलाइन के नाले में फंस गई। जो की पलटने में बाल बाल बची है। जिसे देर रात को क्रेन की सहायता से बहार निकाला गया।
