रिपोर्ट विजय मीणा
दूदू/मंमाणा। श्रावण मास के अंतिम सोमवार के चलते क्षेत्र में कई पवित्र सरोवरो से जल लाकर कावड़ियों ने भगवान शंकर का जलाभिषेक किया। इस मौके पर मोरडा में पवित्र सरोवर पुष्कर से कावड़ लेकर पहुंचे कावड़ियों का ग्रामीणों ने सरपंच सुखाराम गुर्जर के नेतृत्व में , सीताराम चौधरी, हेमराज चौधरी व गजानंद जांगिड़ व गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया। रात्रि जागरण के पश्चात प्रातः काल भगवान शंकर के मंत्रोच्चार के साथ जलाभिषेक किया गया।