रिपोर्ट बीएस बेनीवाल
शाहपुरा। शहर के फाफिया मोक्षधाम में सोमवार शाम को विधायक आलोक बेनीवाल ने भामाशाह विमला देवी, मोनू, जगदीश प्रसाद सांसी अध्यक्ष सांसी समाज शाहपुरा व राजू सांसी ओर से बनाए गए शिव गंगा दर्शन मूर्ति व अंतिम गंगा दर्शन घाट का अनावरण किया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष बंशीधर सैनी ने की। विशिष्ट अतिथि प्रधान मंजू शर्मा, पालिका उपाध्यक्ष राजेंद्र सारण, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता जितेंद्र मीणा,पार्षद बिपिन बिहारी सैनी, मितेश मंगल, असलम कुरेशी, गिरधारी पलसानिया,लालचंद जाट, घनश्याम सैनी, रेखा गुप्ता, रामावतार गुर्जर, रमेश वाल्मीकि व पुरण सामोता थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक आलोक बेनीवाल ने कहा कि सांसी परिवार की ओर से मोक्ष धाम में शिव गंगा दर्शन मूर्ति व अंतिम गंगा स्नान घाट के निर्माण कार्य को शाहपुरा की जनता हमेशा याद रखेगी। शिव गंगा दर्शन मूर्ति में शिव की जटा से वाले गंगाजल से अब मोक्ष धाम में आने वाला प्रत्येक व्यक्ति गंगाजल से पवित्र हो सकेगा।इससे पूर्व मोक्षधाम विकास समिति संरक्षक महेंद्र अग्रवाल, अक्कु पारीक व अध्यक्ष विनोद गोयल ने अतिथियों तथा मोक्ष धाम में योगदान देने वाले भामाशाहों व मूर्ति बनाने वाले कलाकार दुर्गेश कुमावत का स्वागत व आभार प्रकट किया।

इनका हुआ सम्मान..विधायक ने मोक्षधाम में शिव गंगा दर्शन मूर्ति का निर्माण कराने वाले सांसी परिवार के जगदीश प्रसाद सांसी, विमला देवी, मोनू व राजू सांसी का सम्मान किया। ये रहे मौजूद..कार्यक्रम में अग्रवाल समाज सेवा समिति अध्यक्ष पवन कुमार भगेरिया, गिरधारी गोरा, व्यापार महासंघ अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मुरलीधर पलसानिया, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष सुगन चंद कपूरिया, प्रमोद अग्रवाल, रोहिताश भडाणा, कोच्चि भैया,जेपी अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, दिनेश कुमार, विष्णु अग्रवाल, सोनू सिपुरिया, मोइनुद्दीन लुहार, रामलाल पलसानिया, जगदीश चंद इंदौरा, गौरव, चौकीदार कैलाश चंद शर्मा,रामस्वरूप सांसी, मुकेश धोबी, जितेंद्र पलसानिया, बाबूलाल ढबास सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।