रैगर वीरों का सम्मान हेतु चतर सिंह रछोया का प्रदेश में दस्तक, एक दर्जन गांव में समाज से किया संपर्क, रैगर वीरो को सम्मान समारोह में आने पर दिया न्योता

0
119

रिपोर्ट मुकेश कुमार

जयपुर। अखिल भारतीय रैगर महासभा के पूर्व उपाध्यक्ष चतर सिंह रछोया ने प्रदेश के पावटा, तिगरिया, दायरा, मनोहरपुर, शाहपुरा,उदयपुरया, कांट सांगावाला, बिलौची सहित एक दर्जन गांव में रैगर समाज के लोगों से मिलकर चौपाल के माध्यम से रेगर समाज को रामदेवरा में होने जा रहे रैगर वीर सम्मान समारोह के विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय रेगर समाज का महासम्मेलन किया जाएगा, जो भी रैगर समाज के 31 लोगो को 100 रुपए की सदस्यता के साथ लोगो को जोड़ेगा उसका रामदेवरा में सम्मानित किया जाएगा । रैगर वीर सम्मान समारोह में भाग लेने पर बल दिया।

तिगरया दायरा में रैगर समाज की एकता और अखंडता के लिए पूर्व पार्षद श्रीमती भूमि रछौया के पति समाजसेवी चतर सिंह रछौया की टीम ने रामेश्वर कुर्डिया, रामपाल कुर्डिया, प्रभु दयाल कुर्डिया, मालीराम भुरंडा, बाबूलाल कुर्डिया, राजकुमार कुर्डिया, रमेश सिंघाड़िया, लक्ष्मण कुर्डिया, मोहन लाल कुर्डिया, डाक्टर सुरेश कुमार कुर्डिया, सुरेश कुमार कुर्डिया, चौथमल कुर्डिया, पूर्णमल कुर्डिया आदि स्थानीय प्रमुख लोगो से चर्चा की, और उन का शॉल उड़ाकर सम्मानित किया और सामाजिक एकता को बढ़ाने के लिए महिलाओं को चुनरी औढ़ाकर धर्मबहन बनाकर सम्मान किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here