रिपोर्ट मुकेश कुमार
दूदू। राजकीय महाविद्यालय दूदू की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में कार्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्य संगोष्ठी की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सरिता जैन ने की। डॉक्टर जैन ने राष्ट्रीय सेवा योजना की समाज को आवश्यकता एवं उसके महत्व पर प्रकाश डाला I एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. लाल चन्द यादव ने आगामी सप्ताह में दिनांक 09 अगस्त 2022 से 15 अगस्त 2022 तक आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा आज़ादी के अमृत महोत्सव के आयोजन में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत स्वयं सेवकों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।

डॉ रामफूल यादव ने भी अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम के दौरान डॉ. संदीपनकुमार आर्य,डॉ. सीताराम चौधरी ,डॉक्टर बिना शर्मा ,डॉ.प्रज्ञा शर्मा ,डॉ. रामफूल यादव ,डॉ शरद निमावत मौजूद रहे I इसके साथ ही राष्ट्रीय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में आयोजित वनमहोत्सव कार्यक्रम के तहत स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया गया I