रिपोर्ट विजय मीणा
दूदू/मंमाणा। पंचायत मुख्यालय के ग्रामीणों को शीघ्र ही पेयजल समस्या से निदान मिलने वाला है। जल जीवन मिशन योजना के तहत पंचायत मुख्यालय को दो उच्च जलाशय के द्वारा की जाएगी पेयजल आपूर्ति।गौरतलब है कि पंचायत मुख्यालय पर पिछले कई सालों से पेयजल समस्या हो रखी है जबकि मुख्यालय पर बीसलपुर का पंप हाउस भी है। दो उच्च जलाशय,दो जीएलआर की टंकी, है उसके बाद भी समाधान नहीं हो रहा है । जिस पर मीणा ने जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता हितेश चंदानी को पंचायत मुख्यालय मंमाणा का जल जीवन मिशन योजना के तहत प्रत्येक घर पर पानी पहुंचे इसके लिए उचित सर्वे करने के लिए निर्देश जारी किए थे उसी के तहत सोमवार को कनिष्ठ अभियंता ने जल जीवन मिशन की गठित कमेटी की बैठक ली व वह पंचायत मुख्यालय को दो उच्च जलाशय से पेयजल आपूर्ति करने का सर्वे किया ।अब शीघ्र ही रक्षाबंधन के बाद कार्य शुरू होगा।। चंदानी ने बताया कि पंचायत मुख्यालय के गली मोहल्लों में जहां पानी नहीं पहुंच पा रहा वहां नई पाइप लाइन डाली जाएगी ।जितने भी अवैध कनेक्शन है उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करके काटा जाएगा।जिससे आने वाले समय में प्रत्येक घर में पानी पहुंचेगा। इस मौके पर मुकेश शर्मा, रामस्वरूप खटीक ,मालचंद गुर्जर, घनश्याम नावरिया व पोलुराम बलाई उपस्थित थे।