रिपोर्ट बाबूलाल पंवार
पाली। सोजत रोड मे टैगोर पब्लिक सैकेण्डरी स्कूल मैं आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के आयोजन की विशेष तैयारियां जोर शोर से प्रारम्भ कर दी है। जिसमे विविध प्रकार की देशभक्ति प्रस्तुतियाँ, एकल देशभक्ति नृत्य,आदर्श मार्च-पास्ट व देश में सबल व पुष्ट नागरिक निर्माण की दृष्टि से कराटे प्रदर्शन,छात्रों द्वारा ही कुशल स्केटिंग प्रदर्शन एवं इंटर-हाउस देश भक्ति एकल नृत्य जैसी प्रतियोगिताओं का समावेश किया गया है। विद्यालय में ऐसी आदर्श व्यवस्थाओं व कुशल प्रतियोगिताओं के संचालन हेतु निदेशक कालूराम माली,प्रधानाध्यापिका नम्रता अग्रवाल एवं कुणाल शर्मा के मार्गनिर्देशन में संचालित किया जा रहा है। इनके उद्देश्यों का आधार ऐसी प्रतियोगिताओं व प्रदर्शन का आयोजन विद्यार्थियों में देशप्रेम,देशभक्ति व जन सहयोग की भावना को सार्थक बनाना है।