रिपोर्ट बीएस बेनीवाल
शाहपुरा। उपखंड की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत मनोहरपुर के नगर पालिका कर्मोन्नत होने के बाद सोमवार शाम को करीब 5:30 बजे शाहपुरा तहसीलदार महेश ओला ने कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी का पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन सुनीता प्रजापत व नायब तहसीलदार सुरेश चौधरी भी मौजूद रहे। पदभार ग्रहण के दौरान कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी महेश ओला ने कहा कि मिलजुल कर मनोहरपुर नगर का विकास कराना ही उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने सभी पार्षदों आप से तालमेल रखते हुए मनोहरपुर नगर का विकास प्रथम वरीयता रखने की अपील की। साथ ही ग्रामीणों को भी सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत से नगरपालिका बनने के बाद शीघ्र ही मनोहरपुर कस्बे में इंदिरा रसोई का शुभारंभ किया जाएगा। वही स्वायत शासन विभाग की गाइड लाइन के अनुसार अन्य प्रक्रिया शुरू की जाएगी। ये रहे मौजूद इस मौके पर जिला पार्षद प्रतिनिधि रामधन गुर्जर, पंचायत समिति प्रतिनिधि अशोक व्यास, पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि कैलाश बेनीवाल, पार्षद मोहन संतका ताराचंद खटूमरिया, सलीम खान, शंकर लाल प्रजापत, संपूर्णानंद शर्मा, अशोक शर्मा व गोपाल बेनीवाल सहित कई लोग मौजूद थे।