रिपोर्ट बीएस बेनीवाल
शाहपुरा। उपखंड के मनोहरपुर थाना पुलिस ने रविवार को कार्यवाही करते हुए 84 लाख रुपए की कीमत की अवैध शराब जप्त की। वही शराब भरकर ले जा रहे ट्रक कभी जब करके ड्राइवर को गिरफ्तार किया। जानकारी देते हुए मनोहरपुर थाना प्रभारी मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि रविवार को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में हरियाणा निर्मित अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। इस पर जगह-जगह नाकेबंदी करवाई। नाकाबंदी के दौरान नवलपुरा मोड़ पर एक ट्रक को रोक कर ड्राइवर से पूंछा की उसमें क्या माल भरा है। इस पर ट्रक चालक ने संतुष्टि कोई जवाब नहीं दिया। इस पर ट्रक में चढ़कर देखा तो उसमें अवैध शराब भरी हुई थी। इस पर पुलिस ने ट्रक को चक्कर के थाने में लाकर जांच की तो पंजाब निर्मित अवैध शराब के करीब 700 कार्टन विभिन्न अंग्रेजी शराब के भरे हुए थे। जिनकी बाजार की कीमत करीब 84 लाख आंकी गई। थानाधिकारी ने बताया कि अवैध शराब से भरे ट्रक को बाड़मेर जिले के बाखासर थाने के डीडावा गांव के भंवराराम पुत्र रामा राम जाट उम्र 32 वर्ष चला रहा था। इस पर पुलिस ने ट्रक को जप्त कर के ड्राइवर और को भी गिरफ्तार कर लिया।