3 माह पूर्व में हुई बंदूक की नोक पर लुट का खुलासा कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार

0
137

रिपोर्ट बीएस बेनीवाल

शाहपुरा। उपखंड के मनोहरपुर थाना पुलिस ने 3 माह पूर्व बंदूक की नोक पर लूट करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सीआई मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि दो जून 2022 को सुराणा गांव निवासी अनुज सिंह शेखावत पुत्र महेंद्र सिंह शेखावत उम्र 17 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसे दो लोग मोटरसाइकिल पर बैठा कर मनोहरपुर के पास खारियानला पर ले गए। जहां उसके पीछे से बंदूक लगा कर चुपचाप बैठे रहने की हिदायत दी। इस दौरान दोनों आरोपियों ने अनुज सिंह शेखावत से एक मोबाइल, कान का ब्लूटूथ, लीड, बैग में रखे 1000 रुपये चार्जर सहित अन्य सामान छीन कर ले गए थे। इसके बाद लूट करने वाले आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी। पुलिस ने शनिवार को सीकर जिले के निमकाथाना क्षेत्र के टोडा गांव निवासी मोनू सारस्वत पुत्र विनोद सारस्वत जाति ब्राह्मण उम्र 20 साल को घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से लूट के दौरान काम में ली गई मोटरसाइकिल भी जप्त की गई है। थाना प्रभारी मनीष कुमार शर्मा का कहना है कि दूसरे आरोपी के बारे में गिरफ्तार के मोनू शर्मा से पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here