रिपोर्ट बाबूलाल पंवार
पाली। जिले के बगड़ी नगर में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर बगडी नगर मे हर घर तिरंगा अभियान को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष व अभियान के जिला संयोजक पंकज त्रिवेदी ने कहा तिरंगा हमारे राष्ट्र के स्वाभिमान का प्रतिक है, 13 से 15 अगस्त को हर घर तिरंगा लगाना है। बैठक मे भाजपा के भँवरलाल सेणचा, बसंती कवर, हीरालाल काठेर, भीष्म शर्मा, किशनलाल सोनी, अमर सिंह, गजेंद्र सिंह, महेंद्र मेवाड़ा, सुरेश दवे, भीका राम, राकेश आदिवाल, भीष्म शर्मा, पारस प्रजापति, तरुण गजेंद्र सिंह, सुरेश, पर्वत सिंह, मनोहर सिंह , भीकाराम पंवारआदि उपस्थित रहे।