विधायक ने ग्रामीणों की समस्या सुनकर निराकरण का दिया आश्वासन

0
214

रिपोर्ट बीएस बेनीवाल

शाहपुरा। नायन गांव के चोमू अजीतगढ़ स्टेट हाईवे स्थित केसरी सदन में विधायक आलोक बेनीवाल ने रविवार शाम 5 बजे ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुनकर निराकरण करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान आयोजित अमरसरवाटी इंट भट्टा यूनियन के अध्यक्ष शंकरलाल बराला व सीकर जिलाध्यक्ष हरफूल सिंह काजला के नेतृत्व में ईट भट्टा संचालकों ने मुख्यमंत्री व खनिज मंत्री के नाम ज्ञापन देकर इंट भट्टो में राज्य सरकार द्वारा बढ़ी हुई रॉयल्टी कम करने अथवा समाप्त करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। ईट भट्टा संचालकों ने विधायक को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर केंद्र सरकार से जीएसटी की बढ़ी हुई दरों को कम करने की मांग को लेकर प्रस्ताव भिजवाने का आग्रह किया। ईट भट्टा संचालकों ने अवगत करवाया है कि पड़ोसी राज्यों में राज्य सरकार द्वारा निश्चित रॉयल्टी ली जाती है व पंजाब में राज्य सरकार द्वारा ईट भट्टा संचालकों से ले जाने वाली रॉयल्टी माफ की गई है। ईट भट्टा संचालकों ने अवगत करवाया कि 2 वर्ष में कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते इंट भट्टा संचालन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विधायक आलोक बेनीवाल ने इंट भट्टा संचालकों को ज्ञापन को राज्य सरकार के पास भिजवा कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया।

सीकर जिला अध्यक्ष हरफूल सिंह काजला ने बताया कि ईट भट्टा संचालकों ने अपनी मांगों को लेकर खंडेला विधायक महादेव सिंह सहित आसपास के अन्य विधायकों को भी ज्ञापन दिया है। ईंट भट्टो के संचालन कि समस्या बताई.. इस दौरान करण सिंह शेखावत, जगदीश हरितवाल, सीकर जिला उपाध्यक्ष मुकेश देवात, गिरधारी लाल तंवर, रामपाल यादव, पप्पू गठाला, प्रह्लाद शेरावत, रामनिवास चौधरी, श्रीराम बिजारणियां, मूलसिंह कलवानिया, जसवंत हरितवाल, गोपाल दादरवाल, रेखराज यादव सहित कई इंट भट्टा संचालकों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर अवगत करवाया। ये रहे मौजूद.। जन सुनवाई के दौरान हनुतिया सरपंच महावीर मीणा ने ग्राम पंचायत क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के प्रस्ताव देकर बजट आवंटित करवाने का आग्रह किया। इस दौरान उप प्रधान जेपी मान, पूर्व जिला पार्षद महेंद्र चौधरी, एडवोकेट जितेंद्र पलसानिया, फूलसिंह हरितवाल, कैलाश डोडवाडिया, सुवालाल हरितवाल, राजेंद्र कलवानिया , भैरुराम गठाला , गणपत दादरवाल सहित कई लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here