रिपोर्ट मुकेश कुमार
दूदू। पेंशन भवन में राजस्थान पेंसनर्स उप शाखा दूदू के पदाधिकारियों की मासिक बैठक हुई जिसमें हर महीने के पहले रविवार को होने वाली बैठक में आवश्यक रूप से आने स्वतंत्रता दिवस समारोह धूम धाम से मनाने के मुद्दे पर चर्चा हुई। साथ ही उपशाखा के कुछ प्रकरण जिला कोषधिकारी जयपुर मे बकाया चल रहे हैं उनका शीघ्र निस्तारण करवाने के लिए जयपुर जाने का फैसला लिया गया। मीटिंग मे अध्यक्ष सीता राम गर्ग, मदार बक्स, अब्दुल हकीम मंसूरी, केलास भाटी, प्रेम चंद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भंवर लाल धाभाई, भंवर लाल गुर्जर, दुर्गा लाल सेन, सांवल सिंह और सभी पेंसेनर्स ने भाग लिया।