रिपोर्ट मुकेश कुमार
दूदू। मोजमाबाद थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर अंकुश नहीं लग रहा। ग्राम सूरपुरा के जांगुओ की ढाणी में बिती रात को चोरों ने खेत में बनाया निशाना प्रभु लाल जाट पुत्र राम करण जाट के खेत से बोरिंग की मोटर बाहर पड़ी थी दिनांक 6 अगस्त 2022 को बोरिंग की मोटर जल जाने से उस को रखा गया था जो रात को चोरों ने निशाना बनाया किसान प्रभु लाल जाट ने बताया कि सुबह में सूरपुरा जाकर आ रहा था तब श्योजी राम बुरी की पत्नी लाली देवी ने बताया कि बोरिंग की केबल काट कर ले गए उसके बाद में प्रभु लाल ने आप के खेत में रखी मोटर नहीं मिली ओर बोरिंग की केबल भी नहीं मिली बोरिंग की केबल 50 मीटर काट कर ले गए प्रभु लाल ने रिपोर्ट दर्ज करा दी दूसरी तरफ श्योजी राम बुरी पुत्र गोपाल बुरी के खेत से भी केबल करीबन 100 मीटर काट कर ले गए