रिपोर्ट मुकेश कुमार
दूदू। उप पुलिस अधीक्षक अशोक चौहान ने मोजमाबाद में व्यापारियों और आम जन के साथ रविवार को दोपहर 3 बजे शांति समिति की बैठक ली। शांति समिति की बैठक के दौरान रक्षाबंधन और मोहर्रम पर शांति और सौहार्द से मनाए जाने को लेकर अपील की गई। मोजमाबाद थाना अधिकारी रामरूप मीणा की मौजूदगी में मोजमाबाद संवेदनशील कस्बे के रूट का निरीक्षण किया गया। बिचुन,नरेना,फागी कस्बों में भी रक्षाबंधन और मोहर्रम पर्व को देखते हुए पुलिस विभाग द्वारा अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात रहेगा। अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने को लेकर विचार विमर्श किया गया। जयपुर ग्रामीण एसपी मनीष अग्रवाल ने फागी,दूदू में अतिरिक्त पुलिस जाब्ते के लिए यातायात निरीक्षक चेतराम डागर को दूदू और रमेश सिंह तवर पुलिस निरीक्षक को मोजमाबाद में मोहर्रम पर्व के दौरान अतिरिक्त जाप्ते के रूप में सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाया गया है।