बस्सी से 35 वी डिग्गी कल्याण की पैदल यात्रा पहुंची, रविवार को सुबह डिग्गी कस्बे में गौड़ ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने किया यात्रियों का स्वागत

0
144

रिपोर्ट रामबिलास जोशी

फागी। डिग्गी श्री कल्याण सेवा समिति की ओर से हर वर्ष की भांति बस्सी से 35वी डिग्गी पद यात्रियों का जत्था रविवार को डिग्गी कस्बे में गाजे बाजे के साथ डीजे की मधुर धुन में नाचते गाते श्री कल्याण के उद्घोष के साथ गोड धर्मशाला परिसर में पहुंचे। जिस पर यात्रियों का अखिल राजस्थान गौड़ ब्राह्मण समाज की धर्मशाला परिसर में पहुंचते ही समाज के अध्यक्ष गेंदीलाल जोशी के नेतृत्व में समाज के लोगों ने श्री कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष मिठ्ठन लाल शर्मा के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों एवं यात्रियों का माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर श्री कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष मिठ्ठन शर्मा ने उपस्थित पदाधिकारियों से कहा कि गौड़ ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष गेंदी लाल जोशी के साथ सभी पैदल यात्रियों का जो भव्य स्वागत किया है।वो बहुत ही सराहनीय है। साथ ही समिति के अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि गौड़ ब्राह्मण समाज समिति के बैनर तले किय गए स्वागत की सराहना करते हुए कहा कि बस्सी क्षेत्र के यात्री इनके हमेशा आभारी रहेंगे। साथ ही धर्मशाला में हमारे लायक किसी भी प्रकार की जरूरत हो तो हम व्यवस्था एवम् विकास में पीछे नहीं हटेंगे। इस मौके पर समिति संरक्षक शिव राम चौधरी, गोविंद नारायण, कानाराम, गिर्राज प्रसाद,मुन्ना सुशीला भारती सुमन देवी सहित समिति के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित थे। यात्रा समिति प्रवक्ता रमेश कुमार ने बताया कि 2 अगस्त को बस्सी से पैदल यात्रा रवाना हुई जो गोनेर, वाटिका, बालावाला, रेनवाल, हरसूलिया, चोसला होती हुई आज डिग्गी कस्बे में पहुंचकर डिग्गी कल्याण के ढोक लगाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here