रिपोर्ट राजाबाबू गोधा
फागी। कस्बे सहित परिक्षेत्र के चकवाडा, चोरू, नारेड़ा, मंडावरी, मेंदवास, नीमेडा, सहित जैन समाज की सोभाग्यवती महिलाओं ने आज सुहाग दशमी पर उपवास कर सुख, शांति, समृद्धि, की कामना करते हुए विभिन्न प्रकार की पूजा अर्चना कर अपने को धन्य किया, जैन समाज के मीडिया प्रवक्ता राजाबाबू गोधा ने अवगत कराया कि कार्यक्रम में आज परिक्षेत्र के सभी जैन जिनालयों में प्रातः अभिषेक शांतिधारा बाद अष्टद्रव्यों से पूजा हुई गोधा ने अवगत कराया कि नवविवाहित महिलाएं शादी के 10 वर्ष तक इस व्रत का पालन कर उपवास रखती है एवं धर्म चर्या में तल्लीन रहती है,श्रावण सुदी दशमी को महिलाओं द्वारा पुत्र रत्न की प्राप्ति एवं अपने सुहाग(पति), बच्चों एवं परिवार की सुख समृद्धि के लिए व्रत एवं उपवास किया जाता है समाज की मुन्ना कासलीवाल, चित्रा गोधा ने अवगत कराया कि इस दिन महिलाओं द्वारा पति की लम्बी उम्र एवं स्वस्थ रहने एवं खुशहाली की कामना करते हुए उपवास किया जाता है।गुरुवार, 11 अगस्त को रक्षा बंधन एवं जैन धर्म के ग्यारहवें तीर्थंकर भगवान श्रेयांसनाथ का मोक्ष कल्याणक दिवस मनाया जावेगा। जिनवाणी एवं साधू संतो, आर्यिका माताजी की पिच्छिका के श्रावको द्वारा रक्षा सूत्र बांधा जाकर धर्म एवं जिनवाणी तथा दिगम्बर जैन संतों की रक्षा करने का संकल्प लिया जाएगा।