रिपोर्ट बीएस बेनीवाल
शाहपुरा। शहर में शुक्रवार तड़के चोरों ने एक साथ 5 दुकानों के ताले तोड़े। जिस का नजारा सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि चोर पहले तो बाइक से रेकी करते हैं। फिर मौका पाकर दुकानों की तरफ ताला तोड़ने जाते हैं, और कुछ ही समय बाद दुकानों का ताला तोड़कर मौके से फरार हो जाते हैं। तीसरे तक भी पुलिस चोरों को नहीं पकड़ पाती। जिससे व्यापारियों में रोष व्याप्त है। रात भर जागकर व्यापारी अपनी दुकानों की चोकसी कर रहे हैं। व्यपारियो ने क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर रोष जाहिर किया। दुकानों के ताले टूटने व चोरी की सूचना पर शाहपुरा पुलिस मौके पर पहुंची थी घटनास्थल का मौका-मुआयना किया भी किया था। पुलिस ने एमओबी, एफएसएल व डॉग स्क्वायड टीम को भी मौके पर बुलाया था। बावजूद इसके अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। इनके हुई थी चोरी.. शुक्रवार सुबह जल्दी करीब 4 बजे चोरों ने चोरी की वारदात को करीब 10 से 15 मिनट में अंजाम देते हुए बनाका क्लॉथ मर्चेंट की दुकान, बिजली ग्रेड के पास स्थित शंकरलाल, देवेंद्र कुमार किराना स्टोर, त्रिवेणी गारमेंट्स व तांबी मार्केट स्थित शिवा मेडिकल की दुकान के शटर व ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इसी प्रकार चोरों ने रजनीश हॉस्पिटल के पास स्थित एक दुकान के भी ताले तोड़ दिए। चोर अलग-अलग दुकानों से करीब 2 लाख 90 हज़ार की नगदी व अन्य सामान चुरा ले गए। हालांकि शिवा मेडिकल व रजनीश हॉस्पिटल के पास स्थित दुकान में चोरों ने सिर्फ ताले तोड़ने का प्रयास किया। सुबह जब लोग घूमने के लिए निकले तो उन्होंने दुकानों के टूटे शटर व ताले देखकर दुकान मालिको को सूचना दी। इस पर दुकान मालिक मौके पर पहुंचे। दुकान की हालत देखकर उनके होश उड़ गए। चोरी की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर एकत्रित हो गए। पुलिस ने दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले.. पुलिस की ओर से खंगाले गए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में तीन संदिग्ध युवक नजर आ रहे है। पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए संभावित स्थानो पर दबिश देने के अलावा विभिन्न स्थानों पर तलाश शुरू कर दिया है। पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए 6 टीम गठित की है। जो अलग अलग स्थानों पर दबिश दे रही है। चोरी की वारदात के बाद पुलिस को पालिका की ओर से लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के खराब होने से फुटेज खंगालने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शाहपुरा में करीब 24 में से केवल 6 सीसीटीवी कैमरे ही सही है.. शाहपुरा नगर पालिका की ओर से शहर में 24 सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए हैं जिनमें 18 कैमरे खराब पड़े हैं केवल 6 कैमरे चालू है ज्यादातर कैमरो के खराब होने की वजह से पुलिस को सबूत जुटाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। अगर पालिका की ओर से लगाए गए सभी कैमरे सही हो तो पुलिस को फुटेज लेने में मदद मिले और अपराधों पर अंकुश लग सकता है।