ग्राम सवराड में बाबा रामदेव जी की निकाली सवारी

0
313

रिपोर्ट बाबूलाल पंवार

पाली। सोजत रोड के समिप सवराड मे गेनाराम जी महाराज के जीवित समाधि स्थल पर लोक देवता बाबा रामदेव जी का 138 वा मेला सोमवार को भरा जाएगा। पूजारी माणकलाल प्रजापत ने बताया की विशाल भजन संध्या का आयोजन रविवार रात्रि को होगा जिसमें मुख्य कलाकार भगवती सुथार उदयपुर एंड पार्टी,मोहित राज बिलाड़ा,मुकेश नायक शिवराजपुर, राहुल राजस्थानी झांकियां जोधपुर आदि द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी साथ ही बाबा रामदेव जी का वडघोड ढोल नगाड़ों, गाजे बाजे, डीजे, महिलाए मंगल गीत गाते हुए, भक्तो के हाथो में अखंड ज्योत, बाबा की ध्वजा के साथ बाबा की जय जय कार के साथ गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए खेजड़ा बाबा रामदेव जी के मंदिर ले जाय गई जिससे गांव को भक्ति का माहौल बना दिया जिससे हर कोई भक्त नाचने को झूम उठा जिसमे बालोतरा, ब्यावर,पाली,जोधपुर,अजमेर,मेवाड़ आदि अनेकों भक्तो व सवराड ग्रामवासियों द्वारा भाग लिया गया। शाम को बाबा की विशाल आरती कर भक्तो ने मनोकामनाएं मन्नत मांगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here