रिपोर्ट राकेश कुमार
दूदू। ग्राम नंदलालपुरा में कल्याणसर दुर्गा माता मंदिर परिसर में जगदीश बागडीया की अध्यक्षता में आमसभा का आयोजन कर नंदलालपुरा में चल रहा वैश्यावृत्ति के धंधे के कारण उत्पन्न हो रहे अपराधों एवं दुष्परिणामों के चलते आस पास के गांव और ढाणियों के लोगों ने प्रशासन की उदासीनता के कारण विरोध प्रदर्शन कर नाराजगी जताई। आगामी आमसभा का आयोजन 12 अगस्त गुरुवार को किया जायेगा। इस दौरान बैठक में सीताराम मीणा, राधेश्याम यादव, हेमराज चौधरी, रामलाल शर्मा, राजेश मीना, बाबूलाल, ओमप्रकाश, गोपाल, राहुल, विनोद, राजु खारोल, विकास, लाला राम सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।